22 दिसंबर, 2009

माँ

अतुलनीय है प्यार ,
तुम्हारे नेह बंध का सार ,
मुझ में साहस भर देता है ,
नहीं मानती हार ,
माँ तुझे मेरा शत-शत प्रणाम |
आज जहाँ मै खड़ी हुई हूँ ,
जैसी हूँ ,
तुमसे ही हूँ मैं ,
मुझे यही हुआ अहसास ,
माँ तुझे मेरा प्रणाम |
तुमने मुझ में कूट- कूट कर 
भरा आत्म विश्वास ,
माँ मेरा तुझे शत-शत प्रणाम |
न कोई वस्तु मुझे लुभाती ,
कभी किसी से ना भय खाती ,
रहती सदा ससम्मान ,
माँ मेरा तुझे हर क्षण प्रणाम !

आशा

21 दिसंबर, 2009

घर

यह घर है या पागलखाना ,
यहाँ रहता है हर कोई बेगाना ,
निराली सब की दुनिया ,
अलग-अलग दिमाग ,
किसे कहूँ अपना ,
जीना हुआ मुहाल |
केवल बातों का अम्बार ,
हर पल बहस बनी बबाल ,
किसे दूँ सरंजाम ,
यहाँ की हर बात निराली है
अनोखा है व्यवहार |
हर एक हँसता है ,
पर अंतस खोखला है ,
हर शब्द सहमा है ,
पर अंतस भभकता है ,
किसे किस की तलाश ,
किस नतीजे का इंतजार !
रिक्त जीवन की मीमांसा का यह कैसा अधिकार !

आशा