07 अप्रैल, 2010

सौंदर्य बोध

गीत हजारों बार सुने
चर्चे भी कई बार किये
सच्ची सुंदरता है क्या
इस तक न कभी पहुँच पाये
तन की सुंदरता तो देखी
मन की सीरत न परख पाये
ऐसा शायद विरला ही होगा
जो तन से मन से सुंदर हो
सुंदर सुंदर ही रहता है
मन से हो या तन से हो
यदि कमी कोई ना हो
फिर शिव वह क्यों ना कहलाये
यह तो दृष्टिकोण है अपना
किसको सुंदर कहना चाहे
जिसको लोग कुरूप कहें
वह भी किसी मन को भाये
आखिर सुंदरता है क्या
परिभाषा सुनी हजारों बार
जो प्रथम बार मन को भाये
सबसे सुंदर कहलाये
नहीं जरूरी सब सुंदर बोलें
विशिष्ट अदा को सब तोलें
जिसने चाहा और अपनाया
उसने क्या पैमाना बनाया
तन की सुंदरता देखी
मन को नहीं माप पाया
जिसने जिस को जैसे देखा
अपने मापदण्ड से परखा
उसको विरला ही पाया
अन्यों से हट के पाया
जब आँखें बंद की अपनी
कैद उसे आँखों में पाया
तन तो सुंदर दिखता सबको
मन को कोई न समझ पाया
ऐसा कोई नाप नहीं
जो सच्चा सौंदर्य परख पाता
सबने अपने-अपने ढंग से
सुंदरता को जाँचा परखा
ख़ूबसूरती होती है क्या
कोई भी नहीं जान पाया
यह तो अपनी इच्छा है
किसको सुंदर कहना चाहे
वही मापदण्ड अपनाये
जो उसके मन को भाये |


आशा

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपने बिलकुल सही लिखा है !
    यह तो द्रष्टिकोण है अपना, किसको सुन्दर कहना चाहे,
    जिसको लोग कुरूप कहें ,वह भी किसी मन को भाये !
    Beauty lies in beholder's eyes.
    सच्ची सुंदरता तन की नहीं मन की होती है जो अपने साथी के ह्रदय को मोहती है !

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया आशा जी ;
    आप मुझ से बड़ी हैं ;तजुर्बे में ,काम में; क्या कहूँ?लेकिन 'मानसिकता' अच्छी लगी और सौंदर्य बोध सुंदर .

    जवाब देंहटाएं
  3. मन के भाव बहुत खूबसूरती से लिखे हैं....और भाषा की मिठास तो क्या कहिये...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छा लगा रचना पढ़ कर ,,,,,,,I think .....तन की सुंदरता से मन की सुंदरता ज्यादा मायने रखती है और सुन्दरता हमारे सामने नहीं बल्कि खुद के अंदर होती है और इसलिए हम जिस नज़र से किसी को देखे वो हमें वैसा ही दीखता है ,,,,इसलिए सब को सब सुन्दर नहीं लगते और विचारों में विभिन्नता आती है ...... :)

    जवाब देंहटाएं
  5. सच! सिर्फ़ तन की सुंदरता काफ़ी नहीं होती... मन का सुंदर होना उससे ज़्यादा ज़रूरी है...!
    साधना जी ने सही फ़रमाया... Beauty lies in the eyes of the beholder !
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: