16 मार्च, 2014

पर परीक्षा नहीं




चौके से आती सुगंध
ले जाती उस ओर
मावे की गुजिया खीचती
मुझको अपनी और
मन चाहता मुंह में डालूँ
पर माँ की
तिरछी नजर
छूने नहीं देती
मुह में मिठास
धुलने नहीं देती
बस एक वाक्य
सुनाई देता
कल परीक्षा है
क्या भूल गए
खाने को उम्र पडी है
होली फिर भी आनी है
पर परीक्षा नहीं |
आशा

5 टिप्‍पणियां:

  1. होली में बस बस एक ही मिठाई भाती है वो है गुझिया...!
    सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाए ....

    RECENT पोस्ट - रंग रंगीली होली आई.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. परीक्षा के नाम पर बच्चों के अरमानों को कुचलना कहाँ का न्याय है ! बेचारे बच्चे ! सुन्दर प्रस्तुति ! होली की शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: