12 दिसंबर, 2014

उड़ान



 दिन चढ़े सूरज सर पर
हुई धुन सवार
सुर्खाव के पंख लगाकर 
की कोशिश पंछी सी `
ऊंची उड़ान भरने की
छूने को नभ में निर्मित
आकृतियों को
रूप बदलते बादलों को
पर उड़ न सकी पटकी खाई
मन कुपित गात शिथिल
फिर भी ललक उड़ने की
गिर कर ही उठना सीखा था
उंगली पकड़ चलना सीखा था
फिर उड़ने में भय कैसा ?
उलझन बढी पर मन न डिगा
यही जज्बा कर गया सचेत
थकावट का नाम न रहा
तन मन हुआ उत्फुल्ल
 विश्वास की सीड़ी
 इतनी कमजोर भी नहीं
साहस का  है साथ
 लक्ष्य भी निर्धारित है
तब असफलता से भय कैसा
 सफलता जब  कदम चूमेंगी
उस पल की कल्पना ही
मन स्पंदित कर देती 
एक नया जोश भरती |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: