13 अप्रैल, 2018

बदला मिजाज मौसम का




मौसम का बदला मिजाज
अचानक बादल आ गए
थोड़ी सी ठंडक देने को
पर गलत हुआ सोच
गर्मीं की तल्खी और बढ़ गई
धरती की नमीं खोने लगी 
बड़ी बड़ी दरारें पडीं वहां
दोपहर में यदि बाहर निकले
पैरों में छाले पड़ गए
यही हाल रात में होता
नींद नहीं आती आधी रात तक
अब तो बदलाव मौसम का
बदलता है रूप पल पल में
हर बार  विचार करना पड़ता है
क्या करें क्या न करें
देखो ना पानी बरसा नाम  को
फसल हुई प्रभावित क्या करें ?
सोचना पड़ता है |
 अनुसार उसी के  चलना पड़ता
जो हो ईश्वर की मरजी |
आशा

11 अप्रैल, 2018

डर




 मन का भय के लिए इमेज परिणाम
बचपन से ही डर लगता है
आदी नहीं  किसी वर्जना की
ऊंची आवाज से भयभीत हो
 अपने अन्दर सिमट जाती है
उस पर   है प्रभाव है इस कदर
अँधेरे में  सिहर जाती है
रात  में  नहीं जाती बाहर
 डर जाती है अपनी ही छाया से
जानती है वहां कोई नहीं है
अकेली है वह
अकेलेपन  से जूझती रहती  
पर ज़रा सी आहट से
काँप जाती सर से पाँव तक
दूर कैसे करे मन के डर को
सब समझा कर हार गए हैं
 है स्वयं ही डर की सृजनकर्ता
 भय मन से जब दूर होगा
ओढ़ा डर का आवरण
 झाड़ झटक बाहर करेगी
 वह   दृढ निश्चय  करेगी
सभी से सामना करने की
 क्षमता है उसमें तब ही
किसी से नहीं डरेगी |
आशा  

हाईकू


१-मन प्रसन्न 
रखना आवश्यक 
आज कि सोच 

२-सच कहा है 
मिठास जब होती 
कटुता आती 

३-खोखले रिश्ते 
निभाना है दूभर 
इन से बचो 

४-तुम्हारा स्नेह  
है अटूट बंधन 
जीवन भर 

५-सुगंध नहीं 
सूखे पुष्प सारे ही 
उजड़ा बाग 

६-आशा निराशा 
मन के दो पहलू 
बेचैनी बढ़ी


7-मन मयूर
नाचता छम छम
हो के प्रसन्न

८-दूरीबहुत
मन सह न सके
उलझन है

९-तुम क्या जानो
बेटी है अनमोल
भाग्य से मिली



आशा

09 अप्रैल, 2018

सुख दुःख




सुख दुःख आ गले मिले
बड़े प्रेम से आज
पर दौनों में बहस छिड गई
है वर्चस्व किसका 
सुख ने तर्क रखा बड़ी गंभीरता से
यूं तो मैं कम समय रुकता हूँ पर
जब तक रुकता हूँ 
जीवन में रहता है 
वर्चस्व  बहार का 
दुःख ने कुछ सोचा फिर बोला
अवधी  मेरी है अधिक
 यदि मैं न रहता 
 तुम्हारी ओर
ध्यान किसी का न जाता
लोग कैसे जानते तुमको
मान लो मैं हूँ तुम्हारा सहोदर
मुझसे ही है पहचान तुम्हारी
पहले सुख सोच में पड़ गया
फिर मान ली हार अपनी
है कटु सत्य यही कि
यदि दुःखों  के पहाड़ न टूटते
 सुख का अनुभव कैसे होता
सुख  प्यार से गले मिला दुःख से  
दोनों अपनी अपनी राह चल दिए |
आशा