25 अगस्त, 2012

गोरैया बचाओ

उस कार्य से मोहब्बत करो 
जिससे तुम्हें सुकून मिले 
कुछ शान्ति का अनुभाव  हो
कुछ करने का अहसास जगे |
गौरैया  बचाओ 
दाना  चिड़ियों को खिलाओ
पक्षिओं से प्यार करो 
अपना घर आबाद करो |
आशा

4 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक सन्देश देती सुन्दर रचना ! बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  2. उस कार्य से मोहब्बत करो
    जिससे तुम्हें सुकून मिले
    कुछ शान्ति का "अनुभाव " हो
    कुछ करने का अहसास जगे |
    गौरैया बचाओ
    दाना चिड़ियों को खिलाओ
    पक्षिओं से प्यार करो
    अपना घर आबाद करो |अच्छा सन्देश है गौरैया का हमारे घर आँगन में होना एक जीवंत (जीवित )पर्यावरण पारितंत्र का प्रतीक है किसी जगह की आबोहवा खराब होने पर सबसे पहले पक्षी उड़ जातें हैं उस पारितंत्र को छोड़ ,कुछ शान्ति का "अनुभाव " होकृपया "अनुभव "कर लें.कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    Attach a file Insert: Invitation
    « Plain Text
    Check Spelling

    शनिवार, 25 अगस्त 2012
    आखिरकार सियाटिका से भी राहत मिल जाती है .घबराइये नहीं .
    गृधसी नाड़ी और टांगों का दर्द (Sciatica & Leg Pain)http://veerubhai1947.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक सन्देश देती सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: