18 सितंबर, 2019

उस जैसा कोई नहीं

नहीं देखा कोई उस जैसा
जिसे याद नहीं आती किसी की
ना ही जरूरत है उसे किसी की
पर उसे याद किया सारे जमाने ने
न थी चाहत उसकी ऐसी
कि कोई याद करे उसको
पर वह है ही ऐसी हस्ती
जिसे भुला पाना मुश्किल
स्वप्न भी आधा अधूरा
रह जाता उसे देखे बिना
उसके वजूद को झुटलाना नहीं आसान
कण कण में छबि बसी है उसकी ऐसी
नहीं देखा कोई उस जैसा आज के युग में
है गुणों की खान अद्भुद
उस जैसा कोई नहीं
गरूर से है कोसों दूर
विनम्रता खून में रची बसी है
तभी तो कहलाता
सब की आँखों का तारा
उस जैसा कोई नहीं है |
आशा

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात
    सूचना हेतु आभार सर |

    जवाब देंहटाएं
  2. कौन है यह सद्गुणों की खान हमें भी तो पता चले ! बड़े ही सुदर अल्फाजों में तारीफ़ की है ! बहुत खूबसूरत रचना !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: