28 सितंबर, 2020

मैं जान नहीं पाया


 

मन की वीणा बाज रही है

 धर की दीवारें गूँज रहीं

मीठे मधुर संगीत से मन खुशी से डोले

है ऐसा क्या विशेष तुम्हारी सीरत में |

कुछ तो है तुममें ख़ास

मुझे तुम्हारी ओर खीच रहा है

है आकर्षण या कुछ और

 मेरी समझ से है  परे |

मैं जान नहीं पाया तुम्हारी मर्जी

कितनी बार तुमसे आग्रह किया

बार बार तुमसे जानना चाहा

पर सारे प्रयत्न विफल रहे |

है तुम्हारे मन में क्या

क्या कभी मुखारबिंद से बोलोगी

या यूँ ही मौन  रहोगी

पर कब तक कोई समय  सीमा तो होगी |

मुझसे यह  दूरी अब सहन नहीं होती

जो चाहोगी वही करूंगा

पर फिर से मुझे इस तरह सताना

तुम्हें  शोभा नहीं देता |

कोई भी कारण हो  मुझसे कहोगी

मनमानी नहीं करोगी वीणा सी बजोगी

मैं तुम्हारी हर बात मानता आया हूँ

तुम भी वादा खिलाफी नहीं करोगी |

आशा

27 सितंबर, 2020

सूनी सूनी महफिल है तुम्हारे बिना

बहार छाई है महफिल में

रात भर महफिल सजी है

तुम्हारी कमी खल रही है

बीते पल बरसों से लग रहे हैं

यह  दूरी  असहनीय लग रही है

पर क्या करूँ मेरे बस में कुछ नहीं है

जो तुमने चाहा वही तो होता आया है

मेरी सलाह तक नहीं चाहिए तुम्हें

फिर मैं ही क्यूँ दीवाना हुआ हूँ ?

तुम्हारे पीछे भाग रहा हूँ

है ऐसा क्या तुममें

आज तक जान नहीं पाया हूँ |

कभी सोच कर देखना

 क्या विशेष है तुम में

मुझे भी तो पता चले

जो तुममें है मुझमें नहीं |

क्या मेरी गजल में जान नहीं

या तुम्हें मेरी लिखाई पसंद नहीं

क्यों चाहती हो मेरा साथ नहीं

या मेरे मन में तुम्हारे लिए  लगाव नहीं |

कभी मन की बात कह देतीं

तुमने  मुझे बताया होता

तब मन को ठेस नहीं लगती

रात भर शमा मेरे दिल सी  जलती रहती 

सूनी सूनी महफिल है तुम्हारे बिना |

 

  

         आशा 

  

26 सितंबर, 2020

मेरी बेटी



मेरी बेटी मन मोहनी

बहुत प्यारी  सबकी  दुलारी

मुझे बहुत भाग्य से मिली है

उस जैसा कोई गुणी नहीं है |

है हर कार्य में निपुण

पढ़ने में सबसे आगे

कोई कार्य नहीं छूटा उससे

सब में है सबसे आगे |

हूँ बहुत भाग्यशाली

मुझे उस जैसी बेटी मिली है

मैंने  जाने किस जन्म में

 कोई पुन्य किये थे जो उसे पाया |

लोग तो जलते हैंमेरा भाग्य  देख कर

उस गुणों की टोकरी को

चाहते हैं वह उमके घर की रौनक बने

उनके घर को रौशन करे |

आज बेटी दिवस मना रहे हैं  

दुआ कर रहे हैं काश ऐसी  बेटी मिले

 हो  ऐसी गुण सम्पन जो

 दोनो कुलों का  नाम रौशन  करे |

                                                   आशा   

 

 

 

23 सितंबर, 2020

विश्व शान्ति दिवस

 

 

 अधिकाँश विश्व जूझ  रहा

समस्याओं के जंजाल से

युद्ध की विभीषिका से

कोरोना की मार ने भी

नहीं बक्शा उसे

कहाँ शान्ति खोजे

किससे उसे मांगे  

चारो और त्राहित्राही मची है

परमाणु  बम परीक्षण की तैयारी है 

हर और अशांति फैली है

समझ में नहीं आता की

 कैसे इससे बच निकलें

शान्ति की खोज अभी  जारी है

तभी तो विश्व शान्ति दिवस

मनाने की तैयारी है

शायद कोई सूत्र हाथ लग जाए

शान्ति कायम करने का और

 शान्ति से जीवन व्यापन हो

सारे विश्व के रहवासियों का

फिर धूमधाम से मने यह दिवस

हर वर्ष की तरह |