अहंकारी खो देता सम्मान ,
ओर विवेक भी करता दान ,
"सब कुछ है वह"यही सोच ,
दूसरों का करता अपमान ,
अहंकार जन्मजात नहीं होता ,
कमजोरों पर ही हावी होता ,
अहम् भाव से भरा हुआ वह ,
सब को हेय समझता है ,
यह भाव यदि हावी हो जाये ,
मनुष्य गर्त में गिरता है,
अहंकार से भरा हुआ वह ,
उस घायल योद्धा सा है ,
जो कुछ भी कर नहीं सकता ,
पर जीत की इच्छा रखता है ,
अहम् कोई हथियार नहीं ,
जिसके बल शासक बन पाये ,
स्वविवेक भी साथ ना दे पाये ,
तर्क शक्ति भी खो जाये ,
जो अहम् छोड़ पाया ,
सही दिशा खोज पाया ,
सफल वही हो पाया ,
यह कहावत सच्ची है ,
घमंडी का सिर नीचा होता है ,
समय अधिक बलवान है ,
सही सीख दे जाता है |
आशा
29 मई, 2010
28 मई, 2010
मुक्तक
ऐ रहगुज़र मुझे माफ कर ,
मैं तेरा साथ न निभा पाया ,
हमसफर बना और साथ चला ,
पर हमराज़ कभी ना बन पाया |
आशा
मैं तेरा साथ न निभा पाया ,
हमसफर बना और साथ चला ,
पर हमराज़ कभी ना बन पाया |
आशा
27 मई, 2010
जागृति
दुखती रग पर हाथ न रखना ,
कभी कोई प्रतिकार न करना ,
मुझ पर अपना अधिकार न समझना ,
अबला नारी न मुझे समझना ,
दया की भीख नहीं चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मैं दीप शिखा की ज्वाला सी ,
कब लपटों का रूप धरूँगी ,
सारी कठिनाई इक पल में,
ज्वाला बन कर भस्म करूँगी ,
मुझको निर्बल नहीं समझना ,
बहुत सबल हूँ वही रहूँगी |
मैं उत्तंग लहर हूँ सागर की ,
गति मैं भी कोई कमीं नहीं है ,
अधिकारों का यदि हनन हुआ ,
मुझ पर कोई प्रहार हुआ ,
तट बंध तोड़ आगे को बढूँगी ,
मुझे कमज़ोर कभी न समझना ,
सक्षम हूँ सक्षम ही रहूँगी |
कर्तब्य बोध से दबी रही ,
हर दबाव सहती रही ,
जब अधिकार की बात चली ,
सब के मुँह पर ताला पाया ,
अंतरात्मा ने मुझे जगाया ,
अधिकार यदि मैं ना पाऊँ ,
क्या लाभ सदा पिसती जाऊँ |
अब मैं जागृत और सचेत हूँ ,
नारी शक्ति का प्रतीक हूँ ,
नहीं कोई खैरात चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मेरा स्वत्व मझे लौटा दो ,
अवसादों से नहीं भरूँगी ,
हर बाधा मैं पार करूँगी
कोई बोझ न तुम पर होगा
यदि आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहूँगी |
समाज की प्रमुख इकाई हूँ मैं ,
स्वतंत्र रूप से रह सकती हूँ ,
कोई मर्यादा पार नहीं होगी ,
यदि अधिकारों की क्षति नहीं होगी |
मिलजुल कर सब साथ रहेंगे ,
नारी शक्ति को पहचानेंगे ,
कोई कटुता नहीं होगी ,
और समाज की प्रगति होगी ,
मेरा अधिकार जो मिल पाया ,
कर्तव्य में न कभी कमी होगी |
आशा
,
कभी कोई प्रतिकार न करना ,
मुझ पर अपना अधिकार न समझना ,
अबला नारी न मुझे समझना ,
दया की भीख नहीं चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मैं दीप शिखा की ज्वाला सी ,
कब लपटों का रूप धरूँगी ,
सारी कठिनाई इक पल में,
ज्वाला बन कर भस्म करूँगी ,
मुझको निर्बल नहीं समझना ,
बहुत सबल हूँ वही रहूँगी |
मैं उत्तंग लहर हूँ सागर की ,
गति मैं भी कोई कमीं नहीं है ,
अधिकारों का यदि हनन हुआ ,
मुझ पर कोई प्रहार हुआ ,
तट बंध तोड़ आगे को बढूँगी ,
मुझे कमज़ोर कभी न समझना ,
सक्षम हूँ सक्षम ही रहूँगी |
कर्तब्य बोध से दबी रही ,
हर दबाव सहती रही ,
जब अधिकार की बात चली ,
सब के मुँह पर ताला पाया ,
अंतरात्मा ने मुझे जगाया ,
अधिकार यदि मैं ना पाऊँ ,
क्या लाभ सदा पिसती जाऊँ |
अब मैं जागृत और सचेत हूँ ,
नारी शक्ति का प्रतीक हूँ ,
नहीं कोई खैरात चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मेरा स्वत्व मझे लौटा दो ,
अवसादों से नहीं भरूँगी ,
हर बाधा मैं पार करूँगी
कोई बोझ न तुम पर होगा
यदि आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहूँगी |
समाज की प्रमुख इकाई हूँ मैं ,
स्वतंत्र रूप से रह सकती हूँ ,
कोई मर्यादा पार नहीं होगी ,
यदि अधिकारों की क्षति नहीं होगी |
मिलजुल कर सब साथ रहेंगे ,
नारी शक्ति को पहचानेंगे ,
कोई कटुता नहीं होगी ,
और समाज की प्रगति होगी ,
मेरा अधिकार जो मिल पाया ,
कर्तव्य में न कभी कमी होगी |
आशा
,
26 मई, 2010
उतार चढ़ाव जीवन के
जब कभी याद आतीं हैं वे बातें पुरानी ,
जो शायद तुम्हारे स्मृति पटल से ,
तो विलुप्त हो गयीं कहीं खो गईं ,
पर मेरी आँखें नम कर गयीं ,
कभी तुम दूर हुआ करते थे ,
मुझे अपनी ओर आकर्षित करते थे ,
घंटों इंतज़ार में कटते थे ,
फिर भी जब हम मिलते थे ,
दोराहे पर खड़े रहते थे |
सदा अनबन ही रहती थी ,
सारी बातें अनकही रहतीं थीं ,
पहले हम कहाँ गलत थे ,
यह भी नहीं सोच पाते थे ,
हर बात आज याद आती है ,
मन को बोझिल कर जाती है |
प्यार का सैलाब उमड़ता ,
तब भी सोच यही रहता ,
पहले पहल कौन करे ,
मन की बात खुद क्यूँ कहे |
जो नयनों की भाषा न समझ पाये ,
दिल तक कैसे पहुँच पाये ,
मैंने लाख जताना चाहा ,
इशारों में कुछ कहना चाहा |
पर तुम मुझे न समझ पाये ,
मुझे पहचान नहीं पाये ,
तुम्हें सदा शिकायत ही रही ,
मैनें तुम्हें कभी प्यार न दिया ,
केवल सतही व्यवहार किया ,
मन की बात समझने का ,
नयनों की भाषा पढ़ने का ,
जज्बा सबमें नहीं होता ,
शायद उनमें से एक तुम थे |
मैनें लब कभी खोले नहीं ,
तुम मुझे रूखा समझ बैठे ,
तुमने झुकना नहीं जाना ,
अपने आप को नहीं पहचाना ,
तुम रूठे-रूठे रहने लगे ,
मुझसे दूर रहने लगे |
तुम्हें मनाना कठिन हो गया ,
मेरा अभिमान गुम होगया ,
जब भी तुम्हें मनाना चाहा ,
निराशा ही मेरे हाथ आई ,
आशावान न हो पाई ,
जब उम्र बढ़ी खुद को बदला ,
तुम में भी परिवर्तन आया ,
समय ने शायद यही सिखाया ,
हम मन की बातें समझने लगे ,
जीवन में रंग भरने लगे ,
एक दूजे को जब समझा ,
हमसाया हमसफर हो गये ,
मन से दोनों एक हो गये |
आशा
जो शायद तुम्हारे स्मृति पटल से ,
तो विलुप्त हो गयीं कहीं खो गईं ,
पर मेरी आँखें नम कर गयीं ,
कभी तुम दूर हुआ करते थे ,
मुझे अपनी ओर आकर्षित करते थे ,
घंटों इंतज़ार में कटते थे ,
फिर भी जब हम मिलते थे ,
दोराहे पर खड़े रहते थे |
सदा अनबन ही रहती थी ,
सारी बातें अनकही रहतीं थीं ,
पहले हम कहाँ गलत थे ,
यह भी नहीं सोच पाते थे ,
हर बात आज याद आती है ,
मन को बोझिल कर जाती है |
प्यार का सैलाब उमड़ता ,
तब भी सोच यही रहता ,
पहले पहल कौन करे ,
मन की बात खुद क्यूँ कहे |
जो नयनों की भाषा न समझ पाये ,
दिल तक कैसे पहुँच पाये ,
मैंने लाख जताना चाहा ,
इशारों में कुछ कहना चाहा |
पर तुम मुझे न समझ पाये ,
मुझे पहचान नहीं पाये ,
तुम्हें सदा शिकायत ही रही ,
मैनें तुम्हें कभी प्यार न दिया ,
केवल सतही व्यवहार किया ,
मन की बात समझने का ,
नयनों की भाषा पढ़ने का ,
जज्बा सबमें नहीं होता ,
शायद उनमें से एक तुम थे |
मैनें लब कभी खोले नहीं ,
तुम मुझे रूखा समझ बैठे ,
तुमने झुकना नहीं जाना ,
अपने आप को नहीं पहचाना ,
तुम रूठे-रूठे रहने लगे ,
मुझसे दूर रहने लगे |
तुम्हें मनाना कठिन हो गया ,
मेरा अभिमान गुम होगया ,
जब भी तुम्हें मनाना चाहा ,
निराशा ही मेरे हाथ आई ,
आशावान न हो पाई ,
जब उम्र बढ़ी खुद को बदला ,
तुम में भी परिवर्तन आया ,
समय ने शायद यही सिखाया ,
हम मन की बातें समझने लगे ,
जीवन में रंग भरने लगे ,
एक दूजे को जब समझा ,
हमसाया हमसफर हो गये ,
मन से दोनों एक हो गये |
आशा
24 मई, 2010
जिंदगी एक पहेली
ऐ जिंदगी मेरी समझ से बहुत दूर हो तुम ,
रंगीन या बेरंग जीवन का कोई ,
झंकृत होता साज़ हो तुम ,
कोई सपना या कोई राज़ हो तुम ,
सभी सपने कभी साकार नहीं होते ,
हर राज़ के भी राज़दार नहीं होते ,
सारे पल खुशियों से भरे नहीं होते ,
आखिर तुम क्यूँ हो ऐसी,
मेरे सपने तो सजाती हो ,
पर यादों की परतों में छिपी रहती हो ,
मेरे सामने नहीं आतीं ,
मैं जानता हूँ अंत क्या होगा ,
पर हर क्षण को ,
जिंदगी की प्रतिच्छाया मानता हूँ ,
कभी तुम पूरनमासी तो कभी अमावस होती हो ,
तुम्हीं मेरी अपनी हो मुझ को समझती हो ,
मैं अपना अतीत भूल पाऊँ ,
यह होने भी नहीं देतीं ,
यदि मरना चाहूँ मुझे मरने भी नहीं देतीं ,
मेरे बिखरे हुए जीवन की ,
टूटी कड़ियों से बनी ,
जीवन के अनछुए पहलुओं
की कोई किताब हो तुम ,
या शायद मेरा भ्रम हो ,
दूर पहाड़ियों में ,
गूँजती हुई आवाज़ हो तुम ,
तुम कोई अनुत्तरित पहेली हो ,
जिसका शायद ही कोई हल हो ,
मैं आगे तो बढ़ता जाता हूँ ,
पर किसी दार्शनिक की तरह ,
किसी उतार चढ़ाव को देख नहीं पाता ,
फिर भी ऐ ज़िंदगी ,
अपने बहुत करीब पाता हूँ |
आशा
रंगीन या बेरंग जीवन का कोई ,
झंकृत होता साज़ हो तुम ,
कोई सपना या कोई राज़ हो तुम ,
सभी सपने कभी साकार नहीं होते ,
हर राज़ के भी राज़दार नहीं होते ,
सारे पल खुशियों से भरे नहीं होते ,
आखिर तुम क्यूँ हो ऐसी,
मेरे सपने तो सजाती हो ,
पर यादों की परतों में छिपी रहती हो ,
मेरे सामने नहीं आतीं ,
मैं जानता हूँ अंत क्या होगा ,
पर हर क्षण को ,
जिंदगी की प्रतिच्छाया मानता हूँ ,
कभी तुम पूरनमासी तो कभी अमावस होती हो ,
तुम्हीं मेरी अपनी हो मुझ को समझती हो ,
मैं अपना अतीत भूल पाऊँ ,
यह होने भी नहीं देतीं ,
यदि मरना चाहूँ मुझे मरने भी नहीं देतीं ,
मेरे बिखरे हुए जीवन की ,
टूटी कड़ियों से बनी ,
जीवन के अनछुए पहलुओं
की कोई किताब हो तुम ,
या शायद मेरा भ्रम हो ,
दूर पहाड़ियों में ,
गूँजती हुई आवाज़ हो तुम ,
तुम कोई अनुत्तरित पहेली हो ,
जिसका शायद ही कोई हल हो ,
मैं आगे तो बढ़ता जाता हूँ ,
पर किसी दार्शनिक की तरह ,
किसी उतार चढ़ाव को देख नहीं पाता ,
फिर भी ऐ ज़िंदगी ,
अपने बहुत करीब पाता हूँ |
आशा
23 मई, 2010
उफ ! यह मौसम गर्मी का
उफ ! यह मौसम गर्मी का ,
औरबिजली की आँख मिचौली,
बेहाल कर रही है ,
मति भी कुंद हो रही है ,
यदि कोई काम करना भी चाहे ,
बिना रोशनी अधूरा है ,
दोपहर की गर्म हवा ,
कुछ भी करने नहीं देती ,
सारा दिन बोझिल कर देती ,
बिना लाईट के आये ,
ऐ .सी . भी काम नहीं करता ,
कूलर की बात करें क्या ,
जब भी उसे चलायें ,
सदा गर्म हवा ही देता ,
केवल बेचैनी ही रहती है ,
नींद तक अधूरी है ,
आकाश में यदि बादल हों ,
उमस और बढ़ जाती है ,
घबराहट पैदा कर जाती है ,
कहाँ जायें क्या करें ,
कुछ भी अच्छा नहीं लगता ,
इतना अधिक तपता मौसम ,
जिससे बचने का उपाय ,
नज़र नहीं आता ,
पर इस ऋतु चक्र में ,
गर्मी बहुत ज़रूरी है ,
इसके बाद ही बारिश आती है ,
चारों ओर हरियाली छाती है ,
मन हरियाली में रम जाता है ,
उत्साह से भर जाता है ,
फिर से हल्का हो जाता है |
आशा
औरबिजली की आँख मिचौली,
बेहाल कर रही है ,
मति भी कुंद हो रही है ,
यदि कोई काम करना भी चाहे ,
बिना रोशनी अधूरा है ,
दोपहर की गर्म हवा ,
कुछ भी करने नहीं देती ,
सारा दिन बोझिल कर देती ,
बिना लाईट के आये ,
ऐ .सी . भी काम नहीं करता ,
कूलर की बात करें क्या ,
जब भी उसे चलायें ,
सदा गर्म हवा ही देता ,
केवल बेचैनी ही रहती है ,
नींद तक अधूरी है ,
आकाश में यदि बादल हों ,
उमस और बढ़ जाती है ,
घबराहट पैदा कर जाती है ,
कहाँ जायें क्या करें ,
कुछ भी अच्छा नहीं लगता ,
इतना अधिक तपता मौसम ,
जिससे बचने का उपाय ,
नज़र नहीं आता ,
पर इस ऋतु चक्र में ,
गर्मी बहुत ज़रूरी है ,
इसके बाद ही बारिश आती है ,
चारों ओर हरियाली छाती है ,
मन हरियाली में रम जाता है ,
उत्साह से भर जाता है ,
फिर से हल्का हो जाता है |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)