31 मार्च, 2016

आरज़ू


थी आरज़ू मन में
कि तुझे अपनाऊँ
सारा प्यार अपना
तुझ पर ही लुटाऊँ
अपना सब कुछ वार दूं
तुझ में ही खो जाऊं
पर अर्जी मेरी व्यर्थ गई
यूंही खारिज हो गई
दूरियां बढ़ती गईं
आरज़ू अधूरी रही
मन में सिमटती गई
शायद तू नहीं जानती
तू मेरी कभी न थी
ना ही कभी होगी
है तू मेरी कल्पना
मुझ में ही समा गई |
आशा

30 मार्च, 2016

नारी आज की


आज की नारी के लिए चित्र परिणाम
निर्भय हो विचरण करती
अपनी क्षमता जानती
अनजान नहीं परम्पराओं से
  सीमाएं ना लांघती |


परिवार की है बैसाखी

हर कदम पर साथ देती

है कर्मठ और जुझारू
आत्मविश्वास से भरी रहती |

जी जान लगा देती 
हर कार्य करना चाहती 
हार उसे स्वीकार नहीं 
खुद को कम ना आंकती |

है यही  छुपा राज
  नारी के उत्थान का 
आज के समाज में 
अपने पैर जमाने का |

पर अभी भी मार्ग दुर्गम 
पार करना सरल नहीं 
है परीक्षा कठिन फिर भी 
उसे किसी का भय नहीं |

 आँखें नहीं भर आतीं उसकी 
छोटी छोटी बातों पर 
दृढ़ता मन में लिए हुए है 
निर्भयता का है आधार |


 दृढ इच्छा शक्ति से भरी 
सजग आज के चलन से 
अब नहीं है अवला
जीती जीवन जीवट से |

माँ बहन पत्नी प्रेमिका 
ही नहीं बहुत कुछ है वह 
जिस क्षेत्र में कदम रखती 
सफलता उसके कदम चूमती |

है आज की नारी 
अवला नहीं है 
सर्वगुणसंपन्न है 
बेचारी नहीं है |
आशा











28 मार्च, 2016

तुम क्यूं भूले

राधा कृष्ण फोटो के लिए चित्र परिणाम
 
है राधा रानी शक्ति तुम्हारी
तुम क्यूं भूले
मथुरा में अपना डेरा डाला
राधा को भूल गए
है यह कैसा न्याय तुम्हारा
उसने सब कुछ तुम पर वारा
तुमने पलट कर न देखा
कर्तव्य पथ पर ऐसे चले
वृन्दावन छोड़ चले
वह तो है शक्ति तुम्हारी
उसे यदि साथ ले जाते
अधिक ही सफलता पाते
फिर भी वह साथ रही सदा
तुम्हारी छाया की तरह
आज भी अधूरे हो राधा बिना
कहलाते हो राधा रमण
सब जपते राधे कृष्ण
राधे राधे |
आशा

27 मार्च, 2016

बंधन कच्चे घागों का

हर सुबह तुम्हीं से होती है 
वह तुम में खोई रहती है 
शाम न बीते तुम्हारे बिना 
हर आहट की  टोह लेती है 
निशा निमंत्रण जब देती 
अपने स्वप्नों में खोई रहती 
नहीं जानती है वह क्या 
है वजूद उसका क्या 
तुम्हारी जिन्दगी में 
फिर भी जानती है
है अधिकार तुम पर क्या 
उसे ही सम्पत्ती मान 
 ह्रदय में सजोए रखती है
यही उसे बांधे रखता 
दिवा स्वप्न सजाने में 
तुम में ही खोए रहने में 
भूल नहीं पाती वह दिन 
जब तुम से पहली बार मिली 
मन की कली कली खिली 
है कल्पनातीत वह बंधन 
कच्चे धागों का गठबंधन
वह तुम्हारी हो गई 
तुम में रम कर रह गई 
हो तुम्ही  सब कुछ उसके
वह अधूरी तुम्हारे बिना 
यही उसे याद रहा 
सात जन्मों का वादा रहा 
राज यही सफलता का 
किसी से छुप नही पाता 
उसे अनुकरणीय बनाता |



आशा