मेरी दीदी
आशा सक्सेना जी के नये काव्य संकलन ‘पलाश ’ को लेकर
मैं आज आपके सम्मुख उपस्थित हुई हूँ ! दीदी की सृजनशीलता के सन्दर्भ में कुछ भी
कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है ! २००९ से वे अपने ब्लॉग ‘आकांक्षा’ पर सक्रिय हैं और उनकी श्रेष्ठ रचनाओं का
रसास्वादन आप सभी सुधि पाठक इस ब्लॉग पर इतने वर्षों से कर ही रहे हैं ! दीदी के
अन्दर समाहित संवेदनशील कवियत्री अपने आस पास बिखरी हुई हर छोटी से छोटी बात से
प्रभावित होती है और हर वह बात उनकी रचना की विषयवस्तु बन जाती है जो उनके अंतर्मन
को कहीं गहराई तक छू जाती है ! उनकी रचनाओं में जीवन के विविध रंगों का भरपूर
समायोजन हुआ है !
आज अवसर मिला है मुझे कि मैं आपके समक्ष उनकी कुछ ऐसी रचनाओं की चर्चा
करूँ जो न केवल अनुपम अद्वितीय हैं वरन हर मायने में हमारी सोच को प्रभावित करती
हैं, प्रेरित करती हैं, हमारे सौन्दर्य
बोध को जागृत करती हैं और कई सुन्दर सार्थक सन्देश हमारे मन मस्तिष्क में उकेर
जाती हैं ! ये सारी रचनायें उनके इस नवीन काव्य संग्रह ‘पलाश
’ में संकलित है !
आशा दीदी
के ब्लॉग की रचनाएं किसी सुन्दर उपवन का अहसास कराती हैं जिनसे जीवन के विविध
रंगों की भीनी भीनी खुशबू आती है !रूप तेरा,आँखे.गुलाब ,नजर अपनी अपनी जैसी उनकी हर रचना हमारे सम्मुख सजीव चित्र सा
प्रस्तुत कर देती है सामयिक समस्याओं पर भी उनकी लेखनी खूब चली है ! ‘विसंगतियों और ढंग से जीने और हर हाल में खुश रहने का सार्थक सन्देश भी
दिया है !
आशा दीदी
की रचनाएं अन्धकार में जलती मशाल की तरह हैं और सच मानिए तो ये उनके विलक्षण
व्यक्तित्व की परिचायक भी हैं ! स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्याओं से निरंतर जूझते
हुए भी उनके लेखन की गति तनिक भी धीमी नहीं हुई ! उनकी जिजीविषा और रचनात्मकता को
हमारा कोटिश: नमन ! वे इसी प्रकार अनवरत लिखती रहें और हम सबकी काव्य पिपासा को
इसी प्रकार संतुष्ट करती रहें यही मंगलकामना है ! इसके पूर्व उनके नों कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं ! उनका यह
नवीन काव्यसंग्रह ‘पलाश ’ भी
उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह आप सभी की अपेक्षाओं
पर पूरी तरह से खरा उतरेगा ! अनंत अशेष शुभकामनाओं के साथ आशा दीदी को इस नए
कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए मेरी हार्दिक बधाई ! उनके अगले संकलन की
उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा रहेगी ! सादर !
श्रीमती साधना वैद