लो आया पन्द्रह अगस्त
त्योहार स्वतंत्रता दिवस का
याद दिलाने उन शहीदों की
जो प्राण न्योछावर कर गए
देश की आजादी के लिए |
खुशियों से भरे नौनिहाल
सोच कैसे मनाएं त्यौहार
तैयारी में जुट गए
भाषण ,कविता और नाटिका
सब में भाग लेने के लिए |
नए कपड़ों में सजे
एकत्र हुए तिरंगे की छाँव तले
देश भक्ति में ओतप्रोत
गीत गाते नारे लगाते
सही कर्णधार नजर आते
स्वतंत्र भारत के |
देख उनकी कर्मठता लगता
है सारा भार
उन नन्हें कन्धों पर
आने वाले कल का |
हर बार की तरह
शपत भी ली है
उन नन्हें बच्चों ने
कोइ एक कार्य पूर्ण करने की |
वे पूर्ण श्रद्धा से करते नमन
उन आजादी के परवानों को
जो आहुति अपनी दे गए
स्वतंत्रता का मीठा फल
भेट देश को कर गए |