१-यही है प्यास 
मेरे मन की आस
मुझे खुशी है 
२-दिल दीवाना 
नहीं  बेगाना तेरा 
मुझ सा नहीं 
३- राम भरोसे 
सब छोड़ दिया है
हुई सुखी मैं 
४-हुए विलीन 
पञ्च तत्व में यहीं 
दुनिया छोड़ी 
५-तुम ने छोड़ा 
मोह दीन  दुनिया 
हुए स्वतंत्र 
६-न मोह माया 
ना ही कोई बंधन 
जीवन मुक्त 
७-यादों  में रहो
ये बंधन जन्मों का
तुम्हें नमन
आशा सक्सेना