मन का मान नहीं होता 
जरा सी बात होती है 
पर अनुमान नहीं होता ।
 हृदय विकल होता है 
विद्रोह का कारण बनता है 
सहनशक्ति साथ छोड़ती 
उग्र रूप दीखता है  
विद्रोही मन नहीँ सोचता 
जितना भी उत्पात मचेगा 
खुद की ही अवमानना होगी
जीना अधिक कठिन होगा ।
पर फिर भी लगता आवश्यक
गुबार जो घुमड़ता मन में
उससे धुंआ ना उठें
वहीं का वहीं दफन हो जाए ।
आशा
जीना अधिक कठिन होगा ।
पर फिर भी लगता आवश्यक
गुबार जो घुमड़ता मन में
उससे धुंआ ना उठें
वहीं का वहीं दफन हो जाए ।
आशा


