साँसों पर पहरा लगा है 
जिन्दगी की तलाश बाक़ी है 
आशा निराशा में झूलता मन 
सत्य की तलाश अभी बाक़ी है 
जहर तो मिल ही जाता है 
अमृत की तलाश अभी बाक़ी है 
कौन अपना कौन पराया 
यही तो जानना है 
गैरों  की भीड़ लगी है 
अपनों को पहचानना है 
इल्जाम न देना बाद में कि 
वफ़ा हमने नहीं की 
हर वार आपने किया था 
हमने तो बचाव किया था 
हम तो हम हैं 
हैं सब से जुदा 
किसी का अक्स नहीं
 मिलावट की बू नहीं 
जिन्दगी की राह में 
यूं ही नहीं फ़ना हुए हैं 
हर सांस का हिसाब लेना है
जीवन की आस अभी बाक़ी है |
हर सांस का हिसाब लेना है
जीवन की आस अभी बाक़ी है |
आशा 
 


