व्यर्थ नही यह जीवन
बहुत कुछ करना
अभी शेष है
आज भी ऊर्जा
बचा रखी है
बहुत कुछ कर गुजरना है
एक ऐसा ही
कार्य चुना है
जिसे पूर्ण करना है
जिन्दगी की
शाम उतर आई है
पर उत्साह की
कमीं नहीं है
कार्य की पूर्णाहुति पर
जो भी हो प्रतिक्रया
वही उसकी मापनी होगी
कहने वाला कह पाएगा
जिन्दगी व्यर्थ नहीं गवाई
जिन्दगी का कुछ अभी
तो सार बाक़ी है
वह भी युवा शक्ति
से कम नहीं
अभी भी उत्साह बाक़ी है
यही है कर्मठता का प्रमाण
जिन्दगी का कुछ सार
अभी बाक़ी है |
आशा