१-सतही रिश्ते  
कभी साथ न देंते
काम न आते
२-जाने दो बातें 
पुरानी हो गई है
क्या है लाभ
३-जी  दुखे जब 
भूल जाओ प्रसंग 
ना दोहराओ 
४- किसने कहा 
हर बात तुमसे
है संबंधित 
५-आज का दिन 
हुआ बहुत भारी 
फैला कोरोना 
६- नियम सारे 
रख किनारे पर 
डूबने चले 
७-रिश्ते ही रिश्ते
असली न सतही
मुंह बोलते
आशा



