अरे यह क्या ?
हैयहाँ  अपार शान्ति 
अंतर से उपजी या थोपी गई 
कारण जान न पाए 
मुंह पर लगी पट्टिका का 
राज  समझ  न पाए 
यह तभी पता चलेगा जब 
उसे बोलने का 
अवसर मिलेगा 
मुंह पर से पट्टिका हटेगी 
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होगी 
इस मौन के पीछे कहीं 
कोई तो कारण होगा 
है यह स्वनिर्मित या सुझाया गया 
कटु भाषण से बचने के लिए या 
आरोप प्रत्यारोपों से 
खुद को अलग रखने के लिए 
उत्सुकता अवश्य है जानने की 
कि मुंह पर यह पट्टिका किस लिए 
कहीं ऐसा तो नहीं 
हो वाणी पर संयम नहीं 
पर सब  तभी पता चलेगा 
जब silenceकी पट्टी 
मुंह से उतरेगी 
उसकी वाणी मुखर होगी |
आशा