05 अक्तूबर, 2019

चिंगारी दबी रहने दो









आपस की बातों को 
बातों तक ही रहने दो
जो भी छिपा है दिल में
उजागर ना करो
नाकाम मोहब्बत को
परदे में ही रहने दो |
वक्त के साथ बहुत
आगे निकल गये हें
याद ना करें पिछली बातें
सब भूल जाएं हम |
कोशिश भुलाने की
दिल में छिपी आग को
ओर हवा देती है
यादें बीते कल को
भूलने भी नहीं देतीं |
हें रास्ते अलग अपने
जो कभी न मिल पाएंगे
हमारे बीच जो भी था
अब जग जाहिर न हों |
बढ़ती बेचैनी को
और न भड़कने दो
हर बात को तूल न दो
चिंगारियां दबी रहने दो |
आशा



02 अक्तूबर, 2019

हजारों यूं ही मर जाते हैं


    रूप तुम्हारा महका महका 
जिस्म बना संदल सा 
क्या समा बंधता है 
जब तुम गुजरती हो उधर से |
हजारों यूँ ही मर जाते हैं
 तुम्हारे मुस्कुराने से
जब भी निगाहों के वार चलाती हो
 परदे की ओट से|
और देती हो जुम्बिश हलकी सी जब
 अपनी काकुल को
उसका कम्पन  और
 लव पर आती सहज  मुस्कान
  निगाहों के वार देने लगे 
सन्देश जो रहा अनकहा   |
कहने की शक्ति मन में 
छिपे शब्दों की हुई खोखली
फिर भी हजारों  मर जाते हैं 
तुम्हारे मुस्कुराने से |
इन अदाओं पर 
लाख पहरा लगा हो 
कठिन परीक्षा से गुजर जाते हैं 
बहुत सरलता से |

 आशा