देवी मां की आराधना है 
सबसे बड़ा काम 
अभी मेरे लिए 
इसके बिना नहीं
विश्राम |
पूरे तन मन से 
सेवा तेरी करू 
कोई कमीं न रह जाए 
यही सोचा करू | 
 शक्ति मुझे
देना माता
 तन मन से तेरी सेवा करूं
तेरा वरद हस्त हर हाल में रहे 
सदा मेरे मस्तक पर |
मुझे  कुछ नहीं चाहिए 
तेरी निगाहेकरम के
सिवाय  
मुझ पर से कभी न हटे
दया प्रेम तेरा
तेरे रहमोंकरम पर
निर्भर हो जीवन मेरा
बीते जीवन सारा |
तेरी बांह पकड़
भवसागर के पार उतर
पाऊँ 
यही है एक अरमां
मेरा 
माता तू ही है सहारा
मेरा | 
आशा





