ख़त तुम्हारे करीब न होंगे 
जब तक हम तुम्हारे न होंगे
जब तक हम तुम्हारे न होंगे
 दौनों जब  हमकदम न होंगे
दूरियां बढ़ती जाएंगी
नजर तक पड़ेगी न उन पर
लिफाफे में जैसे आये थे
वैसे ही रहेंगे खुल न पाएंगे
कभी वे ख़त पुराने न होंगे
दूरियां बढ़ती जाएंगी
नजर तक पड़ेगी न उन पर
लिफाफे में जैसे आये थे
वैसे ही रहेंगे खुल न पाएंगे
कभी वे ख़त पुराने न होंगे
मन कभी न होगा
 उन् को  हाथ लगाने का 
उनमें अपनेपन की गंध  न होगी 
जब तक हम  दौनों  हम दम न होंगे 
मन में मन की बातें रह जाएंगी
भाव उजागर न हो पाएंगे|
मन में मन की बातें रह जाएंगी
भाव उजागर न हो पाएंगे|
आशा 
\




