यदि पड़ गईं किसी पर 
देखते ही प्यार हो
जाएगा 
यदि भूल से भी वह
इनसे 
बच  कर निकल गया 
दिन पूरा उसका खराब
जायगा 
चेहरा तेरा खिले
गुलाब सा 
भीनी अनोखी सुगंध
उसकी 
मन को ऐसी भाई कि वह
उनमें ही डूबता रह
जाएगा 
 जीवन भर तेरा अभाव रहेगा 
पर अपना दुःख वह
किसे बताएगा |
जो होना था सो हो
गया पर 
 अपने दिल की बात किसे बताएगा 
वह तेरे बिना अधूरा
रह जाएगा 
मनोरथ पूर्ण न हो
पाएगा |
आशा सक्सेना 




