26 मई, 2011

ज़रा सोच कर देखो


सारे सुख सारी सुविधाएं

पा कर भी कुछ नहीं किया

झूठी सच्ची बातों से

सारे घर को बहकाया |

हर सुविधा का दुरूपयोग किया

खुद को बहुत योग्य समझा

सभी की सलाहों को

समय की बरबादी समझा |

इधर उधर यारी दोस्ती में

बहुमूल्य समय बरबाद किया

क्या यह भी कभी सोचा

आखिर भविष्य क्या होगा |

यह भी जानना नहीं चाहा

बीता कल लौट कर नहीं आता

जब अपनी अंक सूची दिखाओगे

दस जगह ठुकराए जाओगे |

आगे बढ़ने के लिए

कोई रास्ता नहीं होगा

हर ओर अन्धकार होगा

तब तक बहुत देर हो जाएगी |

आज की मौज मस्ती

और यही भटकाव

जीवन भर सालता रहेगा

दुःख के सिवाय कुछ भी

प्राप्त न हो पाएगा |

अपने को नियंत्रित रखने के लिए

सफलता पाने के लिए

प्रलोभनों से बचने के लिए

कष्ट तो उठाने पड़ते हैं

पर जब मीठा फल मिलता है

आनंद कुछ और होता है |

आशा

16 टिप्‍पणियां:

  1. बिलकुल ठीक बात बताती सार्थक रचना ..!!

    जवाब देंहटाएं
  2. Aasha ji aajkal ki bhatakti peedhi ko nasihat deti hui yeh rachna to laajabab hai.bahut achchi prerna dayak rachna.aapka aabhar.

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय आशा माँ
    नमस्कार
    अद्भुत सुन्दर रचना! आपकी लेखनी की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (28.05.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  5. this is the ideal poem...
    and it should be made available to read to all distracted young minds.

    जवाब देंहटाएं
  6. सार्थक पोस्ट !शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  7. आज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करती एक सारगर्भित रचना ! यदि समय पर उन्हें उचित राह दिखाई जाये तो भटकाव की यह स्थिति पैदा ही ना हो ! एक सार्थक रचना के लिये बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. नासमझ होने से समय बर्बाद हो जाता है ,पर जब जागो तब सवेरा होता है | हर इन्सान कभी ना कभी इस समस्या से गुजरता है |

    जवाब देंहटाएं
  9. आप की ये रचनाआज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करती है |सार्थक रचना के लिये बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. एक सार्थक सन्देश देती बहुत प्रेरक प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  11. सार्थक संदेश दे रही है आपकी रचना ... आज की मेहनत आगे काम आती है ...

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह ...बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  13. saarthak sandesh deti hui bahut hi shaandaar rachanaa,badhaai aapko,
    happy friendship day.

    "ब्लोगर्स मीट वीकली {३}" के मंच पर सभी ब्लोगर्स को जोड़ने के लिए एक प्रयास किया गया है /आप वहां आइये और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार 08/08/11 को
    ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: