04 जुलाई, 2011

एक अनुभव बौलीवुड का


गहरा प्रभाव था चल चित्रों का मुझ पर

चेहरे पर चमक आ जाती थी आइना देख कर |

चस्का हीरो बनाने का इस तरह हावी हुआ

आगा पीछा कुछ ना देखा मुम्बई का रुख किया |

सुबह हुई आँख खुली खुद को स्टेशन पर पाया

मुंह धोने नल तक पहुंचा कोई बैग उठा कर चल दिया|

ना तो थे पैसे पास में ना ही ठिकाना रहने का

बस देख रहा था सड़क पर आती जाती गाड़ियों को |

अचानक एक गाड़ी रुकी इशारे से पास बुलाया

कहा क्या घर से भाग आए हो, कुछ काम करना चाहते हो |

कुछ करना हो तो मुझ से मिलना ,मैंने जैसे ही सिर हिलाया

स्वीकृति समझ पता बताया, और आगे चल दिया |

वहाँ पहुंच कर देखा मैंने , कोई शूटिग चल रही थी

भीड़ की आवश्यकता थी ,उत्सुकता मेरी भी कम न थी |

मिलते ही कुछ प्रश्न किये ,देखा परखा और शामिल कर लिया

शूटिग समाप्त होते ही ,कुछ रुपए दे चलता किया |

थकान बहुत थी , फुटपाथ पर ही सो गया

था बड़ा अजीब शहर ,वहाँ सोने के पैसे भी मांग लिए |

अब मेरी यही दिनचर्या थी, दिन भर भटकता था

कभी काम मिल जाता था कभी भूखा ही सो जाता था |

चेहरे का नूर उतरने लगा ,नियमित काम न मिल पाया

बॉलिवुड की सच्चाई ,पहचान नहीं पाया |

बापिसी की हिम्मत जुटा नहीं पाया

क्या खोया क्या पाया आकलन ना कर पाया |

अब तक हीरो बनाने का भूत भी पूरा उतर गया था

अपनी भूल समझ गया था ,सपनों से बाहर आ गया था |

एक दिन बड़े भाई आए जबरन घर बापिस लाए

आज अपने परिवार में रहता हूँ छोटी सी नौकरी करता हूँ |

जब भी वे दिन याद आते है ,लगता है मैं कितना गलत था

केवल सपनों में जीता था वास्तविकता से था दूर |

थी वह सबसे बड़ी भूल ,जो आज भी सालती है

चमक दमक की दुनिया की सच्चाई कुछ और होती है |

आशा

7 टिप्‍पणियां:

  1. सीधी सच्ची बात, प्रेरक भी

    जवाब देंहटाएं
  2. थी वह सबसे बड़ी भूल ,जो आज भी सालती है

    चमक दमक की दुनिया की सच्चाई कुछ और होती है
    sajeev abhivayakti.badhai.

    जवाब देंहटाएं
  3. चमक दमक की दुनिया की सच्चाई कुछ और होती है | एकदम सच,
    आभार,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. फ़िल्मी संसार और हीरो बनने ....का नंगा सच आज शब्दों में पढ़ कर अच्छा लगा ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. बॉलीवुड में पैर ज़माना आसान नहीं ! बड़ी खूबी से भटके युवाओं की मानसिकता को बखाना है आपने ! कटु सत्य को उजागर करती शिक्षाप्रद रचना ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. अनुभव को रचना में बहुत करीने से पिरोया है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  7. @चमक दमक की दुनिया की सच्चाई कुछ और होती है।
    हास्य कविता के माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया है आपने।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: