28 मई, 2021

हाइकु


 

 

१-सागर में है

खारा जल संग्रह

प्यासा पथिक

२-उफनता है

दुःख तो देजाता है

सुख कितना

३-मायूस हुआ

यह हाल देखते

मन द्रवित

४-मन दुखी है

त्रासदी देख कर

क्या किया जाए

५- बरसों बीते

दुःख सुख देखे थे

स्वप्न सजे थे

६-बेकसूर हूँ

कारण तो बताओ

क्या किया मैंने

आशा

 

3 टिप्‍पणियां:

Your reply here: