कैसे तुझे बताऊँ माँ 
हूँ मैं कितना खुश किस्मत 
जब तक जिया 
कर्तव्य से पीछे न हटा 
सर्दी से कम्पित न हुआ 
गर्मी से मुंह ना मोड़ा 
अंत तक हार नहीं मानी 
की सरहद की  निगरानी 
भयाक्रांत कभी न हुआ 
अब तेरे आंचल की छाँव में 
चिर निद्रा में सो गया हूँ 
है मेरी अंतिम इच्छा 
 शहादत व्यर्थ न हो मेरी 
पहले की तरह ही 
केवल कड़ा विरोध पत्र ही 
ना उन्हें सोंपा  जाए 
कड़े  कदम उठाए जाएँ 
अधिक सजग हो 
निगरानी सरहद की हो|
आशा  







