हे प्रभू मेरे  ऊपर  बस
 नज़रे  इनायत कर दे
 खाली है  झोली मेरी 
 खुशहाली से भर दे |
नहीं चाहिए कृपा  किसी की  
नहीं चाहिए धन  दौलत 
 मिल गया
है जितना मुझे 
है  पर्याप्त वही मेरे लिए |
 और अधिक
की चाह नहीं  
ना हो  भेद भाव किसी से 
 ना ही किसी बात का संताप 
बस अमन चैन से जीवन बीते
एक  रहा अरमान यही |
इसी कामना पूर्ति के लिए 
दिन देखा न रात 
सारा समय बिताया मैंने 
तेरे सजदे कर के |
सब मिलजुल कर रहें  
प्यार बांटे 
एक दूसरे से  
है यही  तमन्ना दिल से 
जिसकी पूर्ती कर दे |
आशा
आशा



