केमिस्ट्री जीवन की नहीं आसान 
बहुत मुश्किल है 
कैसे रखूँ इसे याद बहुत मुश्किल है 
ताल मेल का कठिन समीकरण 
बार-बार हल  करना चाहा 
नहीं हुआ आसान 
करना संतुलित समीकरण को 
बहुत मुश्किल है 
फिर दोष मढ़ा किसी गलती पर
इस या उस का  कन्फ्यूजन 
या जीवन का सम्मोहन 
बनने वाले की संरचना 
या उसका संवर्धन 
शायद कुछ बन भी गया कभी
उसका उपयोग किया   न किया 
एक फार्मूला रट भी लिया 
फिर अगले को याद किया 
कई-कई बार टटोला मन को 
पर मन ने सभी को नकार दिया 
बहुत मुश्किल है 
केमिस्ट्री जीवन की बहुत कठिन 
उस पर कैसे अभिमान करूँ
नहीं समझ आता मुझको 
कैसे उसे आसान करूँ 
सबसे कठिन फलसफा जीवन का 
केमिस्ट्री का विषय निकला 
कैसे करूँ इसे याद बहुत मुश्किल है 
सबसे पहले पढ़ना था इसे 
कोई समस्या हल न हुई 
और केमिस्ट्री जीवन की
असंतुलित समीकरण बनी रही |
आशा
बहुत बढ़िया ! संशय और असमंजस की स्थिति का बहुत सुन्दर चित्रण है ! बधाई स्वीकार करें !
जवाब देंहटाएं