कई रंगों में सराबोर गाँव का मेला
मेले में हिंडोला
बैठ कर उस पर जो आनंद मिलता था
खींच ले जाती उस ओर
आज भी मेले लगते हैं
बड़े झूले भी होते हैं
पर वह बात कहाँ जो थी हिंडोले में|
चक्की ,हाथी ,सेठ ,सेठानी
पीपड़ी बांसुरी और फुग्गे
मचलते बच्चे उन्हें पाने को
पा कर उन्हें जो सुख मिलता था
वह अब कहाँ|
आज भी खिलौने होते हैं
चलते हैं बोलते हैं
बहुत मंहगे भी होते हैं
पर थोड़ी देर खेल फेंक दिए जाते हैं
उनमे वह बात कहाँ
थी जो मिट्टी के खिलौनों में |
पा कर उन्हें
बचपन फूला ना समाता था
क्या वह बचपना था
या था महत्व हर उस वस्तु का
जो बहुत प्रयत्न के बाद
उपलब्ध हो पाती थी
बड़े जतन से सहेजी जाती थी |
आशा
मेले में हिंडोला
बैठ कर उस पर जो आनंद मिलता था
आज भी यादों में समाया हुआ|
चूं -चूं चरक चूं
आवाज उसके चलने कीचूं -चूं चरक चूं
खींच ले जाती उस ओर
आज भी मेले लगते हैं
बड़े झूले भी होते हैं
पर वह बात कहाँ जो थी हिंडोले में|
चक्की ,हाथी ,सेठ ,सेठानी
पीपड़ी बांसुरी और फुग्गे
मचलते बच्चे उन्हें पाने को
पा कर उन्हें जो सुख मिलता था
वह अब कहाँ|
आज भी खिलौने होते हैं
चलते हैं बोलते हैं
बहुत मंहगे भी होते हैं
पर थोड़ी देर खेल फेंक दिए जाते हैं
उनमे वह बात कहाँ
थी जो मिट्टी के खिलौनों में |
पा कर उन्हें
बचपन फूला ना समाता था
क्या वह बचपना था
या था महत्व हर उस वस्तु का
जो बहुत प्रयत्न के बाद
उपलब्ध हो पाती थी
बड़े जतन से सहेजी जाती थी |
आशा
आदरणीय आशा माँ
जवाब देंहटाएंनमस्कार
बचपन के दिनों केइ याद दिला दी आपने
बहुत ही सुन्दर शब्दों....बेहतरीन भाव....खूबसूरत कविता...
बचपन कि यादें कभी नहीं भुलाई जा सकती
जवाब देंहटाएंसचमुच आपने तो बचपन के मेलों की अपनी रचना के माध्यम से पुन: सैर करा दी ! इन्हीं खिलौनों को कितने जतन से हम लोग सहेजते सम्हालते थे ! बहुत मनभावन लगी आपकी यह रचना ! प्रेमचंद की 'ईदगाह' कहानी की याद आ गयी ! बहुत बढ़िया !
जवाब देंहटाएंकई रंगों में सराबोर गाँव का मेला
जवाब देंहटाएंमेले में हिंडोला
बैठ कर उस पर जो आनंद मिलता था
आज भी यादों में समाया हुआ|
बचपन की यादें ...!!
आखों देखा हाल बताती कविता.
अतीत की सुमधुर यादों से घिरी सुंदर रचना
था महत्व हर उस वास्तु का
जवाब देंहटाएंजो बहुत प्रयत्न के बाद
उपलब्ध हो पाती थी
बड़े जतन से सहेजी जाती थी
mujhe bhi yahi lagta hai....sundar kavita.
अदभुत रचना आशा जी..
जवाब देंहटाएंशायद उन खिलोनो में एक बात थी जो अभी के खिलोनो में नहीं हैं..अपनी मिट्टी की महक..
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
जवाब देंहटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
बचपन याद आया ,सुंदर प्रस्तुति,आभार
जवाब देंहटाएंआदरणीया आशा जी!
जवाब देंहटाएंसत्यम शिवम् जी की चर्चा के माध्यम से आज आपके ब्लॉग तक पहुँची और इस अनुपम रचना का आस्वाद लिया।
जो वस्तु बहुत प्रयत्न के बाद प्राप्त होती है, उसकी मधुरिमा ही कुछ और होती है। प्रत्यनपूर्वक प्राप्ति में ही रस है, आनन्द है और उसी में तृप्ति बसती है।
हस्तकलाओं की विशिष्टता यही है कि यद्यपि हर गुड़िया एक सी होती है परन्तु उसमें विभेद भी होता है, सबकी एक पहचान होती है। औद्योगिकीकरण ने वस्तु की ये विशेषता छीन ली, क्योंकि आज हर वस्तु के असंख्य क्लोन हैं, जो एक समान होते हैं।
आज का शिशु मँहगे खिलौने तो पाना चाहता है, माता-पिता उसे दिलाते भी है, पर उसको पाकर उसे वैसी प्रसन्नता नहीं होती जैसी पहले के शिशुओं को एक गुडोया पाकर या मेला घूमने जाकर हुआ करती थी।
आज के भीड़भाड़ में हर जगह मेा ही लगता है, ऐसे में एक बच्चे के लिये ‘मेला’ मात्र भीड़ समझ मेम् आता है।
पहले बच्चों को प्रतीक्षा होती थी, उस दिन की जब वे अपने बड़ों के साथ मेला देखने जाते थे, वहाँ से खिलौने लाते थे, फिर उसे बहुत सहेजकर रखते थे।
आज कोई प्रतीक्षा नहीम् होती, जहाँ जाओ वहीं से खिलौने ले आओ।
यह परिवर्तन है, जो इतने दिनों में हुआ है।
यद्यपि मेरे शैशव में भी बाजारू खिलौनो का बहुत चलन था, मुझे बहुत से मिले भी थे, रन्तु ये सब खिलौने वास्तव में मुझे उतनी तुष्टि नहीं देते थे, जितनी तुष्टि मुझे मेरे बाबाजी (grandfather)द्वारा लाये गये तोते से मिलती थी,जिसे वे जब सरयू नहाने जाते थे मेरे लिये लाते थे। उसमें एक रबर बँधा होता था, और जब मैं खींचती थी तो खूब उछलता था।
सच, बचपन की याद दिला दी आपने ....
जवाब देंहटाएंसुन्दर और भावपूर्ण कविता के लिए बधाई।
बहुत अद्भुत रचना!
जवाब देंहटाएंपढ़कर हमें भी अपना बचपन याद आ गया!
बहुत सुंदर रचना .. सचमुच बचपन की याद आ गयी !!
जवाब देंहटाएंआप सब का ब्लॉग पर आकर मेरा मनोबल बढाने के लिए बहुत बहुत आभार |मुझे लगता है बचपन से अच्छा जीवन कहीं नहीं होता |
जवाब देंहटाएंआशा
खूबसूरत कविता... बचपन की याद .....अपनी मिट्टी की महक
जवाब देंहटाएंAahaaaaaa.......hriday tript ho gaya
बेहतरीन भाव...बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएं