कहती हूँ एक
बात ज़रा सोच कर देखो
ऐसी कोई छड़ी
नहीं जो मंहगाई हटाए
ना कोई
जादू
समस्या का निदान कर पाए
समय के साथ है
सम्बन्ध उसका
धीमी गति है
स्वभाव इसका
धैर्य है
आवश्यक नियंत्रण के लिए
समग्र प्रयास
ही पहुंचेगा
उस तक |
मंथर गति होती उत्तम
किसी भी
परिवर्तन के लिए
अति उत्साह
नहीं सही कदम
समस्या के
निदान के लिए |
कार्य जो कई साल
में न हो पाया
अल्प अवधि में
हो कैसे संभव
यह न्याय नहीं
लगता
किसी के आकलन
के लिए |
रुको ठहरो और
हम कदम बनो
जब सहस्त्र
कर्मठ हाथ एक साथ होंगे
सकारात्मक सोच
को अंजाम देंगे
तभी सफलता मिल
पाएगी
मंहगाई पर रोक
लगेगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: