पर साहस की कमी
अवसर निकले हाथों से
भुना न पाई आज तक
मन में मलाल आया
आलम उदासी का छाया
रात रात भर जागती
खांसती कराहती
पलायन का ख्याल आता
बारम्बार झझकोरता
पर इतनी कायर भी नहीं
निष्क्रीय निढाल
निष्क्रीय निढाल
तर्क कुतर्क में उलझी
खुद ही में सिमटती गई
निंद्रा से कोसों दूर हुई
जाने कब सुबह हुई
भोर से नजरें चुराती
अक्षमता का बोध लिए
ओढ़ रजाई सो गई
दिवास्वप्न में खो गई |
आशा
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: