दो जिस्म एक जान
हुआ करते थे
हल्का सा दर्द भी
सह न पाते थे
सह न पाते थे
अलगाव से
बेहाल होते
बेहाल होते
यही तो कुछ था भिन्न
सबसे अलग
सबसे जुदा
सबसे जुदा
गम जुदाई
सह न पाते
सह न पाते
मरणासन्न से हो जाते
सदा साथ रहते देखा
कुदृष्टि पड़ गई किसी की
जीवन में विष घुला
सारी शान्ति हर ले गया
जीवन निरर्थक लगा
प्रेम की चिड़िया
कूच कर गई
एक की इहलीला
समाप्त हो गई
हादसा सह नहीं पाया
खुद की जान से गया
और घरौंदा खाली हुआ
कूच कर गई
एक की इहलीला
समाप्त हो गई
हादसा सह नहीं पाया
खुद की जान से गया
और घरौंदा खाली हुआ
क्या सच्चा प्यार
यही कहलाता
यही कहलाता
विचारों पर हावी हुआ |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: