ऐसी जिन्दगी का लाभ क्या 
जो भार हुई स्वयं के लिए 
हद यदि पार न की होती 
भार जिन्दगी न होती |
औरों के लिए कुछ कर न सके 
केवल स्वप्न बुनते रहे 
यदि जीवन अपना सवारा होता
दूर हकीकत से न रहते |
 
यदि जीवन अपना सवारा होता
दूर हकीकत से न रहते |
दूर सत्य से सदा रहे 
आज सत्य सामने है 
छोटी बड़ी बातों के लिए 
दूसरों पर आश्रित हुए |
आज हुए आश्रित दूसरों पर
शरीर साथ नहीं देता
आज हुए आश्रित दूसरों पर
शरीर साथ नहीं देता
खुद कुछ कर नहीं  पाते 
परजीवी हो कर रह गए |
आशा 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: