नित नए अभियान चले है
देश के उत्थान के
सारा देश हुआ व्यस्त
स्वच्छता अभियान में
बच्चे बूढ़े और युवा
प्रतिभागी इसके बने हैं
सभी योगदान देते हैं
कचरा यथास्थान डालते
पर्यावरण सवारते
है कल हमारा त्यौहार
वर्ष भर रहा जिसका इन्तजार
हमने भी एक स्वप्न सजाया
अपने घर को स्वच्छ बनाया
किया आयोजन
एक प्रतियोगिता का
सब ने बढचढ कर
भाग लिया है
अपना अपना नाम लिखाया
है नाम इसका भी
स्वच्छता अभियान हमारा
नन्हें मुन्ने बच्चों आओ
पहले अपना कक्ष सजाओ
फिर खुदपर भी ध्यान धरो
अपना अपना रूप सवारों
जोभी स्वयं सज जाएगा
कक्ष भी जिसका स्वच्छ सुघड़
वही होगा हकदार
उस अनमोल तोहफे का
कल जब जिंगल बैल बजेगी
महमान हमारा संताक्लाज
तोहफे ले कर आएगा
सबसे बड़ा तोहफा उसको देगा
गर्व से सर उन्नत हो जाएगा
फिर केक काट सब को बांटेंगे
लोग उसे बाहों में लेंगे
प्रेम का इजहार करेंगे
प्रेम का इजहार करेंगे
और कहेंगे हैप्पी क्रिसमस
मैरी क्रिसमस |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: