सागर का जल खारा
पर वह इससे भी न हारा
सोचा क्यूँ न इसीसे
प्यास बुझा ली जाए
पहुँचा तट पर
जल पीने को
जल पीने को
जैसे ही अंजुली भरी
मुँह तक उसे ले कर आया
पर एक बूँद भी ना पी पाया
बहुत ही खारा उसे पाया
एक विचार मन में आया
क्या फायदा ऐसे जल का
जब प्यासे को पानी न मिले
हुआ बहुत उदास
फिर सोचा कितने ही
फिर सोचा कितने ही
जीव जंतुओं का घर है यहाँ
उसे जल न मिला तो क्या
जलचरों को मिलता खाना
रहने को घर यहाँ
है बहुत महत्व इसका
वर्षा का स्रोत है यह
बादल जल पाते हैं इससे
पर्यावरण संतुलित होता जिससे |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: