१-भीगा मौसम 
पर वाली चींटियाँ 
घर बाहर 
२-गाय  भीगी सी
बैठी सड़क पर
मार जल की
३-ख़ुशी न हुई
क्रोध बहुत आया
गुरूर देख
४-डर समाया
मनवा में अगर
नहीं जाएगा
५-प्राण पखेरू
उड़ चले व्योम में
दर खोजते
बैठी सड़क पर
मार जल की
३-ख़ुशी न हुई
क्रोध बहुत आया
गुरूर देख
४-डर समाया
मनवा में अगर
नहीं जाएगा
५-प्राण पखेरू
उड़ चले व्योम में
दर खोजते
६-होली के रंग
खेले प्रियतम से
उदासी कम
7-मेरी बेटी
है फूल सी कौमल
नजरार ना
८-मेरी सहेली
समय सहायक
सब से स्नेही
आशा
खेले प्रियतम से
उदासी कम
7-मेरी बेटी
है फूल सी कौमल
नजरार ना
८-मेरी सहेली
समय सहायक
सब से स्नेही
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: