Your Shortcuts
Edit
Home
किसने कहा कोई 
मुझे प्यार नहीं करता 
मुझे  कभी इसका  अभाव न हुआ 
किसी के लगाव का एहसास तो हुआ |
जब भी जानना चाहा 
कोई हो मशीन इसे नापने की 
इसकी क्षमता पहचानने की 
सब ने कहा यह कैसा प्रश्न है ?
मैंने सोचा कौन सुनेगा मेरी 
 प्रश्न  केसे हल हो पाएगा |
 या अधर में लटका रह जाएगा 
समस्या का निराकरण कब हो पाएगा 
या यूँही खोजता रहूँगा
 ऎसी मशीन को |
आशा


यह सच है हर इंसान किसी न किसी के प्यारा जरूर होता है
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
सुप्रभात
जवाब देंहटाएंधन्यवाद कविता जी टिप्पणी के लिए |
सुन्दर
जवाब देंहटाएंवाह ! क्या बात है ! अनूठी प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएं