16 जुलाई, 2022

तुम रणछोड़ निकले

 


जीवन भार सा हुआ जाता 

तुम्हें न पाकर यहाँ

किया क्या है मैंने

मुझे बताया तो  होता |

कोई  समाधान निकलता

मन ही मन जलने कुढ़ने से

 क्या हल निकलेगा

कभी सोच कर देखो |

क्या तुमने सही निर्णय लिया

घर से बाहर कदम बढ़ा कर

एक गलत आदत को अपना कर

क्या मिसाल कायम की तुमने |

कायर हो कर घर छोड़ा

कर्तव्यों से मुंह मोड़ा

क्या यह उचित किया तुमने

अपने मन के अन्दर झांको |

फिर सोचो क्या यह

 सही निर्णय था तुम्हारा

 तुम निकले पलायन वादी

समस्याओं से भाग रहे |

हो तुम कायर न हुए जुझारू

 समस्या वहीं की वहीं  रही

उसे बिना हल किये

तुम भाग निकले रणछोड़ से |

आशा 

9 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (17-7-22}
    को बादलों कीआँख-मिचौली"(चर्चा अंक 4493)
    पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थक और सशक्त संदेश वाला सृजन! बहुत-बहुत बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
  3. पलायनवादी सोच पर करारा प्रहार करती सुन्दर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: