१-शुभ कामना  
नव वर्ष है कल 
दे खुशी मुझे 
२-है साल नया 
 खुशी ले कर आए
समृद्धि लाए 
३-सूर्य की आभा  
कल जब सुबह हो  
दूनी चमके 
४-खुशी ही खुशी  
नया साल लाएगा
मन की खुशी
५-हर्षित रहूँ 
प्रगति करूं कल 
जी भर कर 
६-नव वर्ष है    
 दो आशीष मुझको 
मैं आगे बढूँ
आशा सक्सेना   
वाह ! नूतन वर्ष के स्वागत में सुन्दर हाइकू ! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |नव वर्ष सुख और सम्रद्धि लाए |
जवाब देंहटाएं