1-जीवन जियो 
खुश हाल रहोगे 
अपेक्षा यही 
२-प्यार करोगे 
तुम्हें वही मिलेगा 
स्नेह तुमको 
३-मौसम प्रिये
 खुश रंग हुआ है
आजाओ चलें 
४-गीत संगीत
मन को मोहरा है 
आकर्षक है 
५-प्यार तुम्हारा 
चाहत मेरी नहीं 
जाने दो मुझे 
६-प्रक्रति तेरी 
मुझ जैसी नहीं है
 मैं  जुदा रही 
७-मुझे गर्व है 
अपनी भाषा पर 
है यही हिन्दी 
८-मुझे नाज है 
मेरी  मात्र भाषा  है 
मीठी मधुर 
९-हिन्दी मधुर 
भाषा की सरमौर 
अच्छी लगती
आशा सक्सेना  
.jpg)
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंघन्यवाद ओंकार जी टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएंबढ़िया हाइकु ! अंतिम पंक्ति ठीक कर लें !
जवाब देंहटाएं