किसी के प्यार को तोला नहीं जा सकता  
कोई नाप नहीं उसे मापने के लिए
जिसने भी यह कोशिश की वही मात खा गया
यह तो एक आतंरिक भावना है |
 जो बिना मतलव के भी  उत्पन्न होती है
 जिसे दिल से केवल अनुभव किया जाता है
यदि दिल को आभास हुआ थोड़े से झुकाव का
समझ लो प्यार हुआ वरना सब दिखावा है |
जब सच्चे प्यार को चुनते हैं दिल और दिमाग
दौनों की आवश्यकता होती है
हार कर भी पीछे न हटता
 कोशिश करता रहता इसे पाने की आशा में
इस क्षेत्र में  कभी तो सफलता मिलेगी उसे  | 
आशा सक्सेना
.jpg)
बेहद सुंदर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ओकार जी टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएंमन की कशमकश की सुन्दर अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |
हटाएं