आओ हम तुम मिल जुल कर रहें
अपनी मित्रता पर भरोसा रखें
आपसी बुराई ना करें ना जलें एक दूसरेसे
एक दूसरे की बुराई ना करें ना सुनें |
हमनें तो सोच लिया है
जब तक जियेंगे साथ रहेंगे
मित्रता पर आंच ना आनें देंगे
अपनी मित्रता अकशुन्य रखेंगे |
हमने तो अपना वादा निभाया है
लोग हमें खुश देख दूसरों को मिसाल
हमारी मित्रता की मिसाल देते नहीं थकते
मुझे अपार प्रसन्नता होती है
अच्छे मित्रों में गिनती जब मेरी होती|
यही तो सीखा है मैंने अपनी माता से
कोई मुझपर उंगली उठा नहीं सकता
समाज मुझे कटु भाषी कह नहीं सकता
मीठी भाषा पर है विश्वास मेरा
जो मुझे विरासत मैं मिली है |
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: