19 सितंबर, 2023

अपनी ढपली अपने गीत

 अपने गीत अपनी ढपली 

किस तरह की दखलंदाजी 

नहीं किसी रचना में 

है स्वतः लिखी हुई हो |

जो आनंद आता है 

अपनी रचना के पढने में 

उसकी कोई बराबरी नहीं 

मन फूला फूला रहता है 

अपने कृतित्व को देखने में 

तब  और आनंद आता है 

दूसरों के प्रोत्साहन के शब्दों में |

जब अवसर मिलता है 

झूम झूम कर गाती हूँ 

बड़े प्यार से ढपली बजाती हूँ 

देर नहीं लगती 

सुनने वालों की दाद समेटने में 

यही धन संचित किया मैंने 

आज तक गीतों के मेले मैं

 |यह है आत्म मुग्धता का एक

सजीव उदाहरण जिसे मैंने अपनाया  

दिल खुशी से भर गया 

औ आ रों को भी हर्षाया है ||


आशा सक्सेना 

3 टिप्‍पणियां:

Your reply here: