हम तो बांबी पूजन आए
नहीं कोई बैर हमारा तुमसे
नागराज क्यूं बिल से निकले
यह रौद्र रूप मन दहलाए |
तुम्हें कष्ट पहुंचाया किसने
क्या बदला लेने उससे आए
या मौसम बहुत प्यारा लगा
आनंद उठाने उसका आए |
तुमने हाथ मिलाया कृषक से
हाथ बटाने उसका आए
अवांछित तत्वों को खाया भगाया
खेत को उनसे बचाया |
तभी कहा जाता है
मित्रता निभाना तुम्हें आता है
कोई माने या न माने
ऋण चुकाना तुम्हें आता है |
आशा