है दुरूह कंटकीर्ण मार्ग
पूरा जीवन जीना 
इतना सहज नहीं 
जैसा दिखाई देता |
उसी पर अग्रसर होना है 
अनगिनत बाधाएं 
पग पग 
पर होंगी 
 पार उन्हें 
करना है |
ठोकर लगेगी 
कंटक भी चुभेंगे 
रक्तरंजित कदमों के चिन्ह 
दूर तक साथ होंगे |
होगी परीक्षा तुम्हारी 
धीर गंभीर धरती सा
धीरज रखना होगा 
साहस सजो कर रखना होगा |
शांत मना अग्रसर होना 
दृढ़ निश्चय ही तुम्हें 
लक्ष्य तक पहुंचा पाएगा 
जीवन सफल हो पाएगा |
आशा 
 