07 जनवरी, 2017
06 जनवरी, 2017
यादों का पहरा
आये थे अकेले
जाएंगे अकेले
पर तुमसे भी
बहुत कुछ
कहना रहेगा
जितना समय भी
साथ बिताया
उसका हिसाब
बाक़ी रहेगा
यूँ तो सभी को
जाना है
बिछुड़ना है
विसराना है
पर मेरे साथ
हुआ है
अनुबंध तुम्हारा
तभी ख्याल आया
मेरे साथ
तुम्हारी यादों का
जखीरा रहेगा
जो अनुबंद्ध
किया है तुमसे
वही खरी कसोटी होगा
उसमें कोई
खोट न होगा
तुम्हारी यादों का
मेरे मन पर
पहरा रहेगा |
आशा
04 जनवरी, 2017
02 जनवरी, 2017
गत्यावरोध
अचानक विराम आया है
इतने विस्तृतआसमान में
कैसा व्यवधान आया है |
बहती नदिया के जल में
ठहराव सा आगया है
संध्या कीस्याही उतरआई है
निशा का अन्धेरा छाने लगा है |
छलकने लगा है घट का जल
रिसने लगा है उससे जल
कहीं कोई हादसा हुआ है
शायद उसी का सन्देश लाया है |
दीपक रीता हो चला है
पर रात अभी बहुत बाक़ी है
पर रात अभी बहुत बाक़ी है
महक हरश्रंगार की बता रही है
श्वेत चादर बिछाना बाक़ी है |
तम यदि ना छट पाया
उड़ान अधूरी रह जाएगी
बहती नदिया मार्ग बदलेगी
अस्थिरता बढ़ती जाएगी |
स्थिर मन होने के लिए
कई पडाव पार करने हैं
यदि यही पड़ाव अंतिम हो
कई कार्य अधूरे पड़े हैं |
इस पार से उस पार तक
इस पार से उस पार तक
मार्ग दुरूह होगा पता है
अचानक आए विराम का
अर्थ समझ आने लगा है |
पर कार्य के विस्तार को
कहीं तो रोकना होगा
आनेवाले कल में स्वयं ही
अवरोधों से बचना होगा |
यही बातें यदाकदा मुझे
परेशान करती रहती हैं
मझधार में नैया
उसमें में अकेली मैं |
जैसेभी हो पार तो जाना है
यहाँ भी जगह नहीं है
नाही कोई ठिकाना है
उसमें में अकेली मैं |
जैसेभी हो पार तो जाना है
यहाँ भी जगह नहीं है
नाही कोई ठिकाना है
आशा |
30 दिसंबर, 2016
27 दिसंबर, 2016
स्वागत नव वर्ष का
नूतन वर्ष ने फिर से
दी है दस्तक दरवाजे पर
नवल सोच नव विचार
लाएगा आनेवाला कल |
आज रात नाचें गाएं
जी भर कर खुशियाँ बाँटें
यही यादें तो रह जाएंगी
बीते कल में सिमट कर |
बाद में जब भी सोचेंगे
उनपर दृष्टिपात करेंगे
समस्त चित्र समक्ष होंगे
मन में सजा लेने को |
नवल किरणों से सुसज्जित
नव वर्ष का सूरज होगा
उल्लास लिए विचार होंगे
उदासी का नामों निशाँ न होगा|
हिलमिल कर स्वागत करें
नववर्ष के आगमन का
नव विचार आत्मसात करें
समरिद्धि का आग़ाज करें |
आशा
23 दिसंबर, 2016
हैप्पी क्रिसमस
नित नए अभियान चले है
देश के उत्थान के
सारा देश हुआ व्यस्त
स्वच्छता अभियान में
बच्चे बूढ़े और युवा
प्रतिभागी इसके बने हैं
सभी योगदान देते हैं
कचरा यथास्थान डालते
पर्यावरण सवारते
है कल हमारा त्यौहार
वर्ष भर रहा जिसका इन्तजार
हमने भी एक स्वप्न सजाया
अपने घर को स्वच्छ बनाया
किया आयोजन
एक प्रतियोगिता का
सब ने बढचढ कर
भाग लिया है
अपना अपना नाम लिखाया
है नाम इसका भी
स्वच्छता अभियान हमारा
नन्हें मुन्ने बच्चों आओ
पहले अपना कक्ष सजाओ
फिर खुदपर भी ध्यान धरो
अपना अपना रूप सवारों
जोभी स्वयं सज जाएगा
कक्ष भी जिसका स्वच्छ सुघड़
वही होगा हकदार
उस अनमोल तोहफे का
कल जब जिंगल बैल बजेगी
महमान हमारा संताक्लाज
तोहफे ले कर आएगा
सबसे बड़ा तोहफा उसको देगा
गर्व से सर उन्नत हो जाएगा
फिर केक काट सब को बांटेंगे
लोग उसे बाहों में लेंगे
प्रेम का इजहार करेंगे
प्रेम का इजहार करेंगे
और कहेंगे हैप्पी क्रिसमस
मैरी क्रिसमस |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)