–
रखते हैं तुम्हें 
अपने मन में 
छिपाकर  मन की 
गहराई में 
डरते हैं जमाने  से 
कहीं धोका न हो जाए 
इतना प्यार करते हैं 
डर बना रहता है 
प्यार को किसी की
 नजर न लग जाए 
यदि कोई सूची हो 
प्यार करने वालों की 
देखोगे तो जानोंगे 
सब से ऊपर 
|नाम हमारा होगा उसमें |
आशा





