रोज न आना 
बहाने बनाना
मीठी बातों से 
मन को रिझाना
कोई तुमसे सीखे |
झूट बोल कर 
बातें बनाना 
उन्हें सच का 
चोगा पहनाना 
कोई तुम से सीखे|
गलत काम करना
उसे सही बताना
ज़रा भी न पछताना
कोई तुम से सीखे |
गलत काम करना
उसे सही बताना
ज़रा भी न पछताना
कोई तुम से सीखे |
आशा


