पांच दिवस का पर्व  दीपावली 
हर वर्ष मनाई जाती दिवाली 
दीप जला कर लक्ष्मी जी
 विधिवत पूजी जातीं  
धन धान्य से घर में खुशियाली आती 
है  आवश्यक  वार्षिक  साफ सफाई
घर के कौने कौने की 
रोगों से बचने के लिए 
मन के कलुष  को धोने की  
वर्षा के बाद होती आवश्यकता 
स्वच्छता अभियान की 
मिठाई पकवान बनाने की 
भाई चारा निभाने की 
यही  मकसद  होता इस पर्व का 
गिले शिकवे भूल कर 
तभी बड़े उत्साह से 
मनाई जाती दीपावली |
आशा






