१-कितने दिन
यूँ ही सोचती रहूँ
हूँ परेशान
२-नहीं जानती
क्या कहा  कब मैंने 
बिना विचारे 
३-तेरे ख्यालों में 
मैं भी जी रही
क्या है सच 
४-हार गई हूँ 
खुद के विचारों से 
भटक रही 
५-कभी सोचना 
मैंने की कोई मांग 
तस्वीर से ही 
६- यह जिन्दगी 
 तुम्हारे आसपास 
यही है ख्याल 
७-कब जागती 
सोती किस समय 
मालूम नहीं 

%20of%20images%20(1).jpg)

.jpg)
.jpg)